IPL 2021: RR owner Manoj Badale said Resuming IPL 2021 Will Be Real Challenge | वनइंडिया हिंदी

2021-05-14 37



Ever since the 14th edition of the Indian Premier League was canceled due to Corona, the discussion started when the remaining matches would be held, there have been many discussions about the T20 World Cup which will be held in India in October-November this year.but seeing the way the Corona cases are coming to India, it is very difficult to get the World Cup done in the country. A big statement has come to the notice of Manoj Badale, owner of IPL franchise team Rajasthan Royals team.




इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन के कोरोना की वजह से रद्द होने के बाद से ही ये चर्चा शुरू हो गई की इसके बचे हुए मैचों को कब कराया जाएगा, कई तरह की चर्चाए है की टी20 वर्ल्ड कप जो इसी साल अक्टूबर-नंवबर में भारत में होना है और वर्ल्ड कप से पहले या वर्ल्ड कप के बाद कराए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन भारत में कोरोना के मामलों की जिस तरह से सामने आ रहे है उसको देखते हुए वर्ल्ड कप देश में कराना बहुत मुश्किल लग रहा है, इन्ही बातों को लेकर आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स की टीम के मालिक मनोज बडाले का एक बड़ा बयान सामने आया है।



#IPL2021 #RR #BCCI